तरबगंज (गोंडा)।
क्षेत्र के चंदीपुर कोटहन गांव निवासी अमित कुमार सिंह उर्फ अमन (23) ने देर रात अपने घर के सामने कटहल के पेड़ से फंदे के सहारे लटककर जान दे दी। वह बृहस्पतिवार की देर रात करीब 11 बजे दोस्तों संग कहीं से घर पहुंचा था। दोस्तों के जाते ही उसके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई। जिससे बात करते-करते वह तनाव में आ गया और खुदकुशी कर ली। शुक्रवार की सुबह जब लोग सोकर उठे तो उसका शव फंदे से लटका मिला।
अमन के चचेरे भाई अंश प्रताप सिंह ने बताया कि वह देर रात करीब 11 बजे दोस्तों संग कहीं से कार से आया था। अंश के मुताबिक उसके दोस्तों ने बताया कि कार पैतृक घर पर खड़ी करने के बाद वह सभी अपने-अपने घर जा रहे थे, अमित गांव के बाहर बने नए घर पर सोने जा रहा था। इसी दौरान उसके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई। फोन पर बात करते करते उसकी आवाज तेज हो गई, वह तनाव में आ गया और फोन पटक दिया। जिससे फोन टूट गया। सुबह उसका शव विद्युत तार के सहारे घर के सामने कटहल के पेड़ से लटका मिला। अंश ने बताया कि अमित की माता गुड़िया सिंह और पिता रामकुमार सिंह भोपाल में रहकर रोजगार करते हैं। सूचना पर थाने की पुलिस के संग ही फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की है। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि मृतक के चाचा सुरजीत सिंह की सूचना पर पड़ताल की जा रही है।

More Stories
गोरखपुर: दोस्तों ने 40 हजार की पिस्टल के विवाद में अंबुज का काटा सिर, उंगलियां भी काटीं; पहचान मिटाने के लिए रक्षासूत्र-कड़ा तक उतारा
यूपी में अब नहीं रहेंगे अवैध बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठिए, हर मंडल में बनेंगे डिटेंशन सेंटर; CM योगी का सख्त आदेश
गोंडा : सपा नेता हफीज मलिक ने SIR फॉर्म भरने के लिए लगाया दो दिवसीय कैंप