
तरबगंज (गोंडा)।
क्षेत्र के चंदीपुर कोटहन गांव निवासी अमित कुमार सिंह उर्फ अमन (23) ने देर रात अपने घर के सामने कटहल के पेड़ से फंदे के सहारे लटककर जान दे दी। वह बृहस्पतिवार की देर रात करीब 11 बजे दोस्तों संग कहीं से घर पहुंचा था। दोस्तों के जाते ही उसके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई। जिससे बात करते-करते वह तनाव में आ गया और खुदकुशी कर ली। शुक्रवार की सुबह जब लोग सोकर उठे तो उसका शव फंदे से लटका मिला।
अमन के चचेरे भाई अंश प्रताप सिंह ने बताया कि वह देर रात करीब 11 बजे दोस्तों संग कहीं से कार से आया था। अंश के मुताबिक उसके दोस्तों ने बताया कि कार पैतृक घर पर खड़ी करने के बाद वह सभी अपने-अपने घर जा रहे थे, अमित गांव के बाहर बने नए घर पर सोने जा रहा था। इसी दौरान उसके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई। फोन पर बात करते करते उसकी आवाज तेज हो गई, वह तनाव में आ गया और फोन पटक दिया। जिससे फोन टूट गया। सुबह उसका शव विद्युत तार के सहारे घर के सामने कटहल के पेड़ से लटका मिला। अंश ने बताया कि अमित की माता गुड़िया सिंह और पिता रामकुमार सिंह भोपाल में रहकर रोजगार करते हैं। सूचना पर थाने की पुलिस के संग ही फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की है। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि मृतक के चाचा सुरजीत सिंह की सूचना पर पड़ताल की जा रही है।
More Stories
भावाजीतपुर में अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन, ग्रामीणों को मिलेंगी कई सुविधाएं
गोंडा: बालपुर शाखा मैनेजर के खिलाफ ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का जोरदार धरना, कई मांगों के साथ ज्ञापन सौंपा
मिशन शक्ति 5.0: थाना खोड़ारे की टीम ने महिलाओं और बालिकाओं को किया जागरूक, साइबर सुरक्षा पर दिया जोर