January 11, 2026

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

धमकी से यू-टर्न तक: शादाब जकाती विवाद में नया ट्विस्ट, वायरल वीडियो में पति बोला- ‘अपनी मर्जी से भेज रहा हूं पत्नी को’

मेरठ

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शादाब जकाती को लेकर चले रहे विवाद में बड़ा मोड़ आ गया है। पहले जान से मारने की धमकी का आरोप लगाने वाले पति खुर्शीद उर्फ सोनू का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह शादाब जकाती और अपनी पत्नी ईरम के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो में खुर्शीद कहते सुनाई दे रहे हैं- ‘शादाब भाई लेकर जा रहे हैं, हमारी बीवी जा रही हैं, मैं अपनी मर्जी से भेज रहा हूं।’

इस वीडियो के सामने आने के बाद पहले लगाए गए गंभीर आरोपों पर सवाल उठने लगे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स में तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और कई लोग इसे यू-टर्न बता रहे हैं।

पहले क्या थे आरोप? मवाना रोड इंचौली निवासी खुर्शीद, जो टायर रिपेयरिंग का काम करते हैं, ने कुछ दिन पहले थाने पहुंचकर शादाब जकाती और अपनी पत्नी ईरम पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। उनका दावा था कि पत्नी कई दिनों तक शादाब के साथ बाहर रहती है और विरोध करने पर गालियां व तलाक की धमकी देती है। खुर्शीद ने खुद को हृदय रोगी बताते हुए कहा था कि बीमारी का हवाला देने पर पत्नी ने कथित रूप से ‘तू मर जा’ कहा था। उन्होंने पैसों की धौंस देने का भी आरोप लगाया था।

पत्नी ईरम का पक्ष मामला गरमाने के बाद ईरम ने अपना पक्ष रखा। उन्होंने आरोपों को झूठा और निराधार बताया। ईरम का कहना है कि वह शादाब जकाती के साथ सिर्फ कलाकार के रूप में वीडियो बनाती हैं और इससे मिलने वाले पैसों से बच्चों का पालन-पोषण करती हैं। उन्होंने पति पर मारपीट का आरोप लगाते हुए इंचौली थाने में तहरीर भी दी है।

पुलिस का रुख सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि खुर्शीद थाने आए थे, लेकिन अभी तक लिखित तहरीर नहीं दी गई है। लिखित शिकायत मिलने पर ही कानूनी कार्रवाई होगी। शादाब जकाती ने मीडिया के सवालों से बचते हुए कोई टिप्पणी नहीं की है।

पहले भी विवादों में रहे शादाब ’10 रुपये वाला बिस्कुट का पैकेट कितने का है जी…’ डायलॉग से वायरल हुए शादाब जकाती पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं। नवंबर 2025 में एक नाबालिग बच्ची के सामने कथित अश्लीलता फैलाने के आरोप में उनके खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था।

यह नया वीडियो मामले को और उलझा रहा है। पुलिस जांच जारी है और सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है।