देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी पत्नी गीता धामी के साथ राजकीय उद्यान सर्किट हाउस, गढ़ी कैंट में आयोजित ‘उत्तराखंड माल्टा महोत्सव’ में शिरकत की। महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर सीएम दंपति ने माल्टा से बनी पारंपरिक खट्टाई का स्वाद चखा और स्थानीय उत्पादों की सराहना की।
माल्टा उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों की पारंपरिक फसल है, जिसे सदियों से किसान उगा रहे हैं। महोत्सव का उद्देश्य इस स्थानीय संतरे की प्रजाति को बढ़ावा देना और किसानों को प्रोत्साहित करना है।
शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि एप्पल मिशन की तर्ज पर राज्य में ‘माल्टा मिशन’ भी शुरू किया जाएगा। इससे पर्वतीय क्षेत्रों में माल्टा की खेती को वैज्ञानिक तरीके से बढ़ावा मिलेगा, किसानों की आय दोगुनी होगी और स्थानीय उत्पाद बाजार तक बेहतर पहुंच सकेंगे।
महोत्सव में विभिन्न स्टॉलों पर माल्टा से बने उत्पाद जैसे जूस, अचार, खट्टाई आदि प्रदर्शित किए गए। सीएम ने किसानों और उद्यान विभाग की टीम से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान के निर्देश दिए।
यह आयोजन उत्तराखंड की समृद्ध बागवानी विरासत को संरक्षित करने और इसे आर्थिक विकास से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

More Stories
गोरखपुर में रिटायर्ड लेखपाल के घर डकैती का मामला: दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल
गोरखपुर: वाणिज्य कर कार्यालय भवन में भीषण आग, वर्षों पुराने रिकॉर्ड जलकर राख –
वाराणसी में सिंथेटिक मांझा/नायलॉन धागे पर सख्ती: डीएम, सीपी और यूपीपीसीबी को कानूनी नोटिस