वाराणसी
देश की आध्यात्मिक राजधानी काशी में रविवार को 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्टेडियम में मौजूद रहकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम हर-हर महादेव के नारों से गूंज उठा जब पीएम मोदी स्क्रीन पर जुड़े।
पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, “वॉलीबॉल टीम फर्स्ट का संदेश देता है। सभी खिलाड़ी अपनी टीम के लिए खेलते हैं। यह खेल सिखाता है कि जीत अकेले की नहीं, पूरी टीम की होती है। हमारे देश में भी ‘इंडिया फर्स्ट’ की भावना है।” उन्होंने बनारस की संस्कृति का जिक्र करते हुए कहा कि यहां आने वाले खिलाड़ी उत्साही दर्शकों का साथ पाएंगे और काशी की संस्कृति को भी समझेंगे। पीएम ने ‘नमः पार्वती पतये हर-हर महादेव’ के जयघोष से अपना संबोधन शुरू किया।
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ स्टेडियम पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। सीएम ने खिलाड़ियों का अभिवादन किया और मंच पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक तथा महापौर अशोक तिवारी ने उन्हें अंगवस्त्र भेंट किया। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी की काशी में यह चैंपियनशिप हो रही है, जिसे पूरा देश देखेगा। उन्होंने खिलाड़ियों की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियों और सरकार के समर्थन का जिक्र किया।
यह प्रतियोगिता काशी में पहली बार आयोजित हो रही है। इसमें देश भर से 58 टीमें (पुरुष और महिला) हिस्सा ले रही हैं, जिनमें 1000 से अधिक खिलाड़ी शामिल हैं। प्रतियोगिता 4 से 11 जनवरी तक चलेगी। स्टेडियम को रंग-बिरंगे बैनरों और झंडों से सजाया गया था। मंच पर विधायक रवींद्र जायसवाल, सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. नीलकंठ तिवारी समेत कई नेता मौजूद रहे।
यह आयोजन खेलों को बढ़ावा देने और काशी को खेल हब बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। खिलाड़ियों में उत्साह चरम पर है और आने वाले दिनों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

More Stories
गोरखपुर में रिटायर्ड लेखपाल के घर डकैती का मामला: दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल
गोरखपुर: वाणिज्य कर कार्यालय भवन में भीषण आग, वर्षों पुराने रिकॉर्ड जलकर राख –
वाराणसी में सिंथेटिक मांझा/नायलॉन धागे पर सख्ती: डीएम, सीपी और यूपीपीसीबी को कानूनी नोटिस