January 11, 2026

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

गोरखपुर में सनसनीखेज लूट: रिटायर्ड लेखपाल के घर चार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, 80 लाख के गहने-नकदी लूटे

गोरखपुर

 उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक दिल दहला देने वाली लूट की वारदात सामने आई है। एम्स थाना क्षेत्र के रजही मौर्या चौराहे के पास रहने वाले रिटायर्ड लेखपाल बालेंद्र सिंह के घर में सोमवार शाम चार नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया। पिस्टल की नोक पर पूरे परिवार को बंधक बनाकर बदमाशों ने करीब 80 लाख रुपये के गहने और नकदी लूट लिए, जिसमें लगभग 4 लाख रुपये कैश शामिल थे।

वारदात शाम करीब 7 बजे हुई। दो बाइकों पर सवार चारों बदमाशों ने घर का दरवाजा खटखटाया। बालेंद्र सिंह ने दरवाजा खोला तो बदमाशों ने खुद को “सीमेंट का पैसा जमा करने आए” बताया। शक होने पर बालेंद्र ने मना किया, लेकिन तभी बदमाशों ने पिस्टल निकालकर उनके सिर पर बट से वार कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया और खून बहने लगा।

इसके बाद बदमाश घर के अंदर घुस गए। किचन में मौजूद बालेंद्र की पत्नी ऊषा सिंह, बहू कल्पना सिंह और छोटे भाई तेजबहादुर सिंह की पत्नी पूर्णिमा सिंह को पिस्टल दिखाकर धमकाया। महिलाओं के गले और कान से सोने के जेवर लूट लिए और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। बच्चों को पकड़कर बदमाशों ने धमकी दी – “चिल्लाए तो गोली मार देंगे”। डर के मारे किसी की जुबान नहीं खुली।

बदमाश लगातार “50 लाख रुपये कहां रखे हैं” और “सीमेंट की दुकान का पैसा” पूछते रहे। उन्होंने अलमारियां खंगालीं और जेवर-नकदी लूटकर करीब 20-25 मिनट में फरार हो गए। बालेंद्र के छोटे भाई तेजबहादुर नेत्रहीन हैं और बरामदे में सो रहे थे। घर में सीसीटीवी नहीं लगा था।

सूचना पर डीआईजी/एसएसपी राजकरन नय्यर, एसपी सिटी अभिनव त्यागी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बालेंद्र की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की तलाश में आठ टीमें लगाई गई हैं। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा, “हर पहलू से जांच चल रही है, जल्द खुलासा होगा।”

बदमाशों की उम्र 22-25 साल बताई जा रही है। इलाके में दहशत का माहौल है।

यह वारदात शहर में बढ़ते अपराध की ओर इशारा कर रही है। पुलिस से उम्मीद है कि जल्द बदमाश पकड़े जाएंगे।