January 11, 2026

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

मेरठ: रैपिड रेल के साथ बदलेगा दिल्ली रोड का स्वरूप, महापौर ने दिए विकास कार्यों को प्राथमिकता के निर्देश

 मेरठ में रैपिड रेल (RRTS) के संचालन शुरू होने के बाद शहर की तस्वीर बदलने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने दिल्ली रोड और इससे जुड़े क्षेत्रों के सौंदर्यीकरण व विकास को नगर निगम की टॉप प्राथमिकता बनाने के निर्देश दिए हैं। कलक्ट्रेट परिसर में हुई अवस्थापना विकास निधि की बैठक में 55 करोड़ रुपये के 15 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

बिजनौर के रास्ते काशी टोल प्लाजा

बैठक में मुख्य फोकस भारत माता चौक (बेगमपुल) के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण पर रहा। पहले 5 करोड़ का प्रस्ताव था, लेकिन डीएम के सुझाव पर इसे बढ़ाकर 15 करोड़ रुपये कर दिया गया। यहां चौड़ीकरण, यातायात प्रबंधन और नागरिक सुविधाओं का विकास किया जाएगा। महापौर ने कहा कि रैपिड रेल को ध्यान में रखते हुए दिल्ली रोड का सौंदर्यीकरण भविष्य की जरूरतों के अनुरूप हो।

पल्लवपुरम में नगर निगम की जमीन पर 3 करोड़ की लागत से नया बारातघर बनेगा। शहर के प्रमुख स्थानों पर हाईमास्ट लाइट लगाई जाएंगी, जो बेहतर रोशनी और कम रखरखाव देंगी। वीआईपी इलाकों जैसे सर्किट हाउस, कमिश्नरी और सिविल लाइन की सड़कों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

डीएम ने सफाई व्यवस्था पर सख्ती दिखाते हुए कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्वच्छता शहर की पहचान होनी चाहिए। बैठक में पार्कों में ओपन जिम, वेंडिंग जोन, गोशाला विस्तार और स्कूलों के जीर्णोद्धार जैसे कार्यों को भी हरी झंडी मिली।

मंजूर प्रमुख कार्य और लागत:

  • भारत माता चौक सौंदर्यीकरण: 15 करोड़
  • पल्लवपुरम बारातघर: 3 करोड़
  • 100 पार्कों में ओपन जिम: 6 करोड़
  • 196 वेंडिंग जोन: 5.07 करोड़
  • हाईमास्ट लाइट: 1 करोड़
  • कान्हा गोशाला विस्तार: 3.61 करोड़
  • प्रमुख चौराहों सौंदर्यीकरण: 9 करोड़

महापौर ने कहा कि इन योजनाओं से मेरठ की आधारभूत संरचना मजबूत होगी और को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। रैपिड रेल से शहर की कनेक्टिविटी बढ़ने के साथ ही विकास कार्य समय पर पूरे करने पर जोर दिया गया है।