कानपुर
सारांश कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से संबद्ध हैलट अस्पताल (एलएलआर अस्पताल) में दलालों के गिरोह का एक बार फिर पर्दाफाश हुआ है। हेपेटाइटिस-सी पॉजिटिव मरीज को पैथोलॉजी दलालों ने महज आधे घंटे में फर्जी नेगेटिव रिपोर्ट थमा दी। एलाइजा टेस्ट में सामान्य रूप से तीन घंटे लगते हैं, जिससे शक हुआ और जांच में दलालों का रैकेट सामने आ गया। मरीज के परिजनों ने जांच टीम को लिखित शिकायत दी है।
विस्तार से हैलट अस्पताल के सर्जरी विभाग में भर्ती एक मरीज की सर्जरी से पहले रैपिड कार्ड टेस्ट में हेपेटाइटिस-सी पॉजिटिव रिपोर्ट आई। पुष्टि के लिए जूनियर डॉक्टर ने एलाइजा टेस्ट कराने की सलाह दी। इसी दौरान पैथोलॉजी के दलाल सक्रिय हो गए। उन्होंने मरीज के परिजनों से सैंपल और पैसे लेकर बाहर जांच कराने का झांसा दिया।
आश्चर्यजनक रूप से, सैंपल देने के मात्र 30 मिनट बाद दलाल फर्जी रिपोर्ट लेकर आ गए, जिसमें मरीज को हेपेटाइटिस-सी नेगेटिव दिखाया गया। जबकि एलाइजा टेस्ट में कम से कम तीन घंटे का समय लगता है। इस असंभव गति से रिपोर्ट मिलने पर परिजनों को शक हुआ। मामले की शिकायत प्राचार्य तक पहुंची, जिसके बाद गठित जांच कमेटी ने पूरे प्रकरण का खुलासा किया।
परिजनों ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की जांच टीम को लिखित बयान सौंपे हैं। जांच में पता चला कि जूनियर डॉक्टर ने अस्पताल की ही लैब से टेस्ट कराने को कहा था, लेकिन दलालों ने बीच में सैंपल लेकर फर्जी रिपोर्ट तैयार कर दी।
प्राचार्य बोले – मरीज और डॉक्टर दोनों को नुकसान मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि सर्जरी से पहले हर मरीज की हेपेटाइटिस बी, सी और एचआईवी की रैपिड टेस्ट अनिवार्य है। पॉजिटिव आने पर दो-तीन बार कन्फर्मेशन के बाद एलाइजा टेस्ट होता है, जिसमें समय लगता है। दलाल सैंपल लेकर कंप्यूटर पर मनमाने ढंग से रिपोर्ट बनाकर देते हैं, जिससे मरीजों को गलत इलाज का खतरा होता है। इससे डॉक्टरों और मरीजों दोनों का नुकसान होता है।
प्राचार्य ने कहा, “अस्पताल में सभी जांचों की पूरी सुविधा मुफ्त उपलब्ध है। तीमारदार किसी दलाल के झांसे में न आएं। बाहरियों के प्रवेश पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं।”
यह मामला हैलट अस्पताल में दलालों की बढ़ती सक्रियता को उजागर करता है। पहले भी यहां मरीजों को प्राइवेट लैब भेजने के आरोप लग चुके हैं। प्रशासन ने ऐसे गिरोह पर लगाम लगाने का भरोसा दिया है।
फॉलो करें: स्वास्थ्य अपडेट्स के लिए हमें फॉलो करें।

More Stories
गोरखपुर में रिटायर्ड लेखपाल के घर डकैती का मामला: दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल
गोरखपुर: वाणिज्य कर कार्यालय भवन में भीषण आग, वर्षों पुराने रिकॉर्ड जलकर राख –
वाराणसी में सिंथेटिक मांझा/नायलॉन धागे पर सख्ती: डीएम, सीपी और यूपीपीसीबी को कानूनी नोटिस