गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र में रामपुर गांव के पास मंगलवार देर रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे अलाव ताप रहे लोगों को कुचल दिया। हादसे में चालक संजय सिंह (40) और ग्रामीण भगवान दास (40) की मौके पर मौत हो गई, जबकि 15 वर्षीय प्रिंस ने एम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पांच अन्य घायल हैं।
विस्तार: कड़ाके की ठंड में सुकून भरी शाम अचानक मातम में बदल गई। रामपुर चौराहे के पास स्व. मोहित के घर के सामने भगवान दास, अमर (25), जितेंद्र (40), हिमांशु (10), प्रिंस (15) और दीपू अलाव तापते हुए आपसी बातें कर रहे थे। बच्चे हाथ सेंकते और हंसते हुए खेल रहे थे। तभी महादेव झारखंडी की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर गलत साइड में घुस गई और लोगों पर चढ़ गई।
पलभर में खुशहाली चीख-पुकार में बदल गई। भगवान दास की मौके पर ही मौत हो गई। स्कॉर्पियो आगे जाकर एक गुमटी से टकरा गई, जिसमें चालक संजय सिंह की भी मौके पर दम टूट गया। गंभीर रूप से घायल प्रिंस को एम्स ले जाया गया, लेकिन वहां उसने भी दम तोड़ दिया। जितेंद्र, अमर, हिमांशु और दीपू समेत पांच लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
स्कॉर्पियो में सवार एक अन्य युवक को गुस्साए ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा, पुलिस ने उसे एम्स में भर्ती कराया। वाहन में शराब की खाली बोतलें मिलने की बात सामने आई है। घटना की सूचना पर कई थानों की पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि मामला जांच में है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर रफ्तार कम होती तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता। तीन परिवारों में मातम पसर गया है, जबकि गांव की वह साधारण ठंडी रात हमेशा के लिए दर्दनाक याद बन गई।

More Stories
गोरखपुर में रिटायर्ड लेखपाल के घर डकैती का मामला: दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल
गोरखपुर: वाणिज्य कर कार्यालय भवन में भीषण आग, वर्षों पुराने रिकॉर्ड जलकर राख –
वाराणसी में सिंथेटिक मांझा/नायलॉन धागे पर सख्ती: डीएम, सीपी और यूपीपीसीबी को कानूनी नोटिस