January 11, 2026

TNC Live TV

No.1 News Channel Of UP

सीएम योगी ने दिवंगत पत्रकार विवेक अस्थाना के परिवार को प्रदान की 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में दिवंगत पत्रकार विवेक अस्थाना के परिवार से मुलाकात की और उन्हें दुख की इस घड़ी में ढांढस बंधाया। सीएम योगी ने स्वर्गीय अस्थाना की पत्नी निहारिका तथा उनके दोनों बच्चों दिव्य और देव को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा।

गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के आजीवन सदस्य और प्रसिद्ध रंगकर्मी विवेक अस्थाना का 5 जनवरी को हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया था। वे परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए क्लब की ओर से बुधवार को मुख्यमंत्री को प्रार्थना-पत्र सौंपा गया था। सीएम योगी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 19 घंटे के अंदर सहायता स्वीकृत कर दी।

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों से उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में पूछा और मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि दुख की इस घड़ी में सरकार उनके साथ है और हर संभव मदद की जाएगी।

इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक प्रदीप शुक्ल, सीडीओ शाश्वत त्रिपुरारी तथा एडीएम वित्त एवं राजस्व विनीत कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री की इस संवेदनशीलता की क्षेत्र में सराहना हो रही है।