
विद्युत विभाग ने नगर पंचायत काटे कनेक्शन तो मेन गेट पर कूड़े के ढेर का अंबार लगा दिया
बदायूं
बदायूं में अजीबोगरीब मामला सामने आया है विद्युत विभाग ने नगर पंचायत अवैध कनेक्शन काटे तो बदले में नगर पंचायत कर्मचारियों ने विद्युत विभाग के मेन गेट पर कूड़े के ढेर का अंबार लगा दिया
नगर पंचायत दहगबां के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की दबंगई सामने आई है विद्युत उपकेंद्र दहगबां के मैन गेट पर कूड़ा डाल कर रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया है वजह सिर्फ इतनी है की नगर पंचायत दहगवाँ में बिजली के अवैध कनेक्शन चल रहे थे विद्युत विभाग ने तुरंत एक्शन लेते हुए अवैध कनेक्शन काट दिए जिसके बाद नगर पंचायत के कर्मचारियों ने विद्युत विभाग के मेन गेट पर कूड़े का ढेर लगा दिया
पूरा मामला जनपद बदायूं के नगर पंचायत दहगवाँ का है जहां 6 अप्रैल को बदायूं के आला अफसरों द्वारा विद्युत विभाग के कर्मचारियों को आदेश दिया गया कि जो भी अवैध कनेक्शन चल रहे हैं उनको काटा जाए और जिन लोगों पर बिल ज्यादा है उन लोगों के कनेक्शन काटे जाएं चेकिंग के दौरान विद्युत विभाग के कर्मचारी नगर पंचायत दहगवाँ में चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान उन्होंने देखा कि नगर पंचायत के कार्यालय में अवैध रूप से बिजली चलाई जा रही है जिसके बाद विद्युत विभाग ने तुरंत एक्शन लेते हुए 6 अप्रैल को नगर पंचायत के अवैध कनेक्शन को काट दिया जिसके बाद गुस्साए नगर पंचायत कर्मचारियों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों से बदला लेने की ठान ली नगर पंचायत के कर्मचारियों ने विद्युत विभाग के मेन गेट पर कूड़े के ढेर का अंबार लगा दिया जिससे विद्युत विभाग के कर्मचारियों को बाहर निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं बचा।
102 total views