कानपुर पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। कई देशों में निवेश के नाम पर सैकड़ों करोड़ की ठगी करने वाले महाठग रविंद्रनाथ सोनी के तार क्रिप्टो करेंसी घोटाले के मुख्य आरोपी अमित लखनपाल से जुड़ते नजर आ रहे हैं। सोनी की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) में लखनपाल का मोबाइल नंबर मिला है, जिससे दोनों के बीच कई बार बातचीत के सबूत सामने आए हैं। कमिश्नरी पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) अब इस कनेक्शन की गहराई से पड़ताल कर रही है।
कोतवाली पुलिस ने 42.29 लाख रुपये की ठगी के एक मामले में दिल्ली के मालवीय नगर निवासी रविंद्रनाथ सोनी को देहरादून से गिरफ्तार किया था। रिमांड के दौरान चौंकाने वाले खुलासे हुए। जांच में पता चला कि आरोपियों ने ब्लूचिप सहित कुल 12 कंपनियां बनाकर भारत, दुबई, मलेशिया, नेपाल, जापान समेत कई देशों के 1500 से ज्यादा लोगों को निवेश के झांसे में ठगा। सोनी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के पास शिकायतों की बाढ़ आ गई। अब तक कोतवाली थाने में 6 जीरो सहित 24 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं।
सूत्रों के अनुसार, सोनी के तार कई बॉलीवुड अभिनेताओं और क्रिकेट खिलाड़ियों से भी जुड़े थे। कंपनी के प्रमोशन के लिए उसने कई सेलिब्रिटी को इवेंट में बुलाया था। सबसे बड़ा खुलासा कॉल डिटेल से हुआ, जहां अमित लखनपाल से उसकी बातचीत के रिकॉर्ड मिले। अमित लखनपाल पर अपंजीकृत डिजिटल करेंसी बनाकर निवेशकों से ठगी करने के गंभीर आरोप हैं। उसके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई ने इंटरपोल की मदद से सिल्वर नोटिस जारी कराया है।
एडीसीपी पूर्वी अंजलि विश्वकर्मा ने बताया, “रविंद्रनाथ सोनी की कॉल डिटेल में अमित लखनपाल का नंबर मिला है। दोनों के बीच कई बार बातचीत हुई। सोनी भी डिजिटल करेंसी स्कीम लेकर आया था। कनेक्शन की जांच जारी है और ईडी अधिकारियों से भी समन्वय चल रहा है।”
पुलिस ने ब्लूचिप व अन्य कंपनियों से जुड़ी ठगी की पूरी रिपोर्ट ईडी के बाद अब सीबीआई को भी सौंप दी है। जांच आगे बढ़ने पर ठगी का सिंडिकेट और बड़ा निकल सकता है।

More Stories
गोरखपुर में रिटायर्ड लेखपाल के घर डकैती का मामला: दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल
गोरखपुर: वाणिज्य कर कार्यालय भवन में भीषण आग, वर्षों पुराने रिकॉर्ड जलकर राख –
वाराणसी में सिंथेटिक मांझा/नायलॉन धागे पर सख्ती: डीएम, सीपी और यूपीपीसीबी को कानूनी नोटिस