कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर चौकी इलाके में दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कांशीराम कॉलोनी के कुछ दबंगों ने एक सिक्योरिटी गार्ड को घेरकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में गार्ड का सिर फट गया और नाक पर गंभीर चोट आई, जिससे वह लहूलुहान हो गया। इलाके में घटना के बाद तनाव का माहौल व्याप्त है।
पीड़ित सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि दबंगों ने उसे अचानक घेर लिया और बेरहमी से हमला किया। सिर पर किए गए प्रहार से उसका सिर फट गया, जबकि नाक पर वार से गंभीर चोट लगी। गंभीर हालत में वह किसी तरह थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए रतनपुर चौकी पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में क्षेत्र में दबिश दे रही है। पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी गई है और जल्द ही दबंगों को गिरफ्तार किया जाएगा।
इस घटना ने एक बार फिर इलाके में दबंगों के आतंक को उजागर किया है। स्थानीय लोग पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

More Stories
गोरखपुर में रिटायर्ड लेखपाल के घर डकैती का मामला: दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल
गोरखपुर: वाणिज्य कर कार्यालय भवन में भीषण आग, वर्षों पुराने रिकॉर्ड जलकर राख –
वाराणसी में सिंथेटिक मांझा/नायलॉन धागे पर सख्ती: डीएम, सीपी और यूपीपीसीबी को कानूनी नोटिस