
सँयुक्त किसान मोर्च द्वारा धरने के माध्यम से मनाया गया विश्वासघात दिवस
।संयुक्त किसान मोर्चा जिला कमेटी अयोध्या द्वारा 31जनवरी को गांधी पार्क अयोध्या में विश्वासघात दिवस मनाया गया । धरने के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार नई दिल्ली के नाम संबोधित 6 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी महोदय अयोध्या के माध्यम से भेजा गया। जिसमें केंद्र सरकार और किसानों के बीच समझौता के मुताबिक समिति बना कर एमएसपी पर कानून बनाए जने किसान के ऊपर गाड़ी चढ़ा कर हत्या करने की साजिश के आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को मंत्री पद से हटाने एवं आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसान परिवारों को आर्थिक सहायता दिलाने तथा आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने एवं धान क्रय केंद्रों पर किसानों का धान समय से तौल कराने एवं भुगतान कराने जाने गन्ने की पर्ची दिलाने जैसी मांगे शामिल हैं धरने की अध्यक्षता मायाराम वर्मा एवं संचालन किसान यूनियन के पूर्व मंडल अध्यक्ष कमला प्रसाद बागी ने किया
धरने को रालोद जिला अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल किसान सभा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद इशहाक जिला मंत्री अवधराम यादव युवा रालोद जिला अध्यक्ष रामशंकर वर्मा बाबूराम यादव अखिलेश चतुर्वेदी रामकृपाल पटेल अशोक यादव सुमंत लाल वर्मा रामकृपाल बर्मा दिनेश कुमार दुबे शिव प्रसाद पांडेराम तिलक वर्मा ने संबोधित किया धरने में अवधेश निषाद ओम प्रकाश यादव विश्राम प्रजापति दृगपाल वर्मा मीना राधा मुजीब अहमद, अवधेश निषाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे
78 total views