
कायाकल्प की टीम ने सीएससी का किया दौरा
आज कायाकल्प की टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
रामसनेहीघाट पहुंच करके सीएससी का किया निरीक्षण किया टीम में स्टेट से डॉ. परवेज अहमद,आश मोहम्मद, राजेश यादव,और जिला सलाहकार डॉ. पंकज मौर्या शामिल थे, चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर संदीप तिवारी की देखरेख में टीम ने सीएससी के हर वार्ड ,ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, लेबर रूम ,औषधिकक्ष,आदि का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को हर चीजों के बारे में पूछा और पूरे हॉस्पिटल का निरीक्षण किए निरीक्षण के दौरान प्रसन्न दिखे और तारीफ भी किए काम यहां बहुत अच्छा होता है और साफ-सफाई भी बहुत अच्छी है और मरीजों से भी बात करके उन्होंने हॉस्पिटल के बारे में इलाज के बारे में पूछा,मरीजो के जवाब से प्रसन्न दिखे, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ राजीव टंडन, डॉ.रईस खान ,डॉ मनोज आर्या,डॉ. नगमा, चीफ फार्मासिस्ट आर पीपाल ,नवीन जी मिश्रा, राजेश वर्मा अनुराग पाठक, मोहम्मद आरिज अमरीश तिवारी ,गरिमा मिश्रा ,शालिनी चौधरी, रवि कुमार ,रामराज कामरेआलंम,मोहमद इस्राइल तथा सारे कर्मचारी मौजूद रहे
174 total views
2 thoughts on “कायाकल्प की टीम ने सीएससी का किया दौरा आज कायाकल्प की टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र”
Comments are closed.