
भारतीय पर्वतीय महासभा द्वारा लगया गया मोहनलालगंज में निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप
लखनऊ
भारतीय पर्वतीय महासभा के तत्वावधान में कोरोना और इसके नए स्वरूप ओमिक्रॉन वायरस के बढते मामलों के मद्देनजर महासभा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ अनुपम सिंह भंडारी के अथक प्रयास से मोहनलालगंज लखनऊ में कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें 15 से 18 और 19-70 वर्ष के 150 से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गयी।
बाल एवं महिला चिकित्सालय, सीएमओ कार्यालय के कर्मचारियों ने ने टीकाकरण के साथ-साथ कोरोना बचाव व मुँह मे सदैव मास्क लगाने की जानकारियाँ दी। टीकाकरण शिविर में आसपास की मलिन बस्तीयो व आसपास के मौहल्लो से हरवर्ग समुदाय के सैकड़ों लोग शामिल हुऐ और समाजसेवी एवं महासभा के महासचिव डॉ अनुपम सिंह भंडारी की भूरी भूरी प्रशंसा की कि उन्होंने सही समय पर बच्चों का टीकाकरण का कार्य उनके क्षेत्र में करवाया.
इस कार्यक्रम के अवसर पर स्पर्श पॉलीक्लिनिक के डॉक्टर श्री संदीप गौतम ने बताया कि समाज सेवा को अपना मुख्य ध्येय बनाने वाले डॉक्टर अनुपम सिह भण्डारी जी ने गत वर्ष करोना काल के उच्चतम समय में दो सौ अस्सी से अधिक संक्रमित को अस्पताल मे भर्ती करवाया, आसपास के मौहल्लो व शहर के विभिन्न हिस्सों मे जरूरतमंद लोगो को मुफ्त दवाओं के साथ-साथ राशन , मास्क, सैनिटाइजर, गर्म कपड़े एवं कंबल आदि भी उपलब्ध करवाया। इस अवसर पर दिनेश उपरेती , डाॅक्टर अमित पाण्डेय, डॉक्टर संदीप गौतम ,डॉ वीके वर्मा, वसीम अहमद ,इरशाद अहमद ,आदिल ,नौशाद ,विशाल रावत, सुरेंद्र भट्ट, मोहन सिंह बिष्ट, उमेश पांडे, प्रसन्ना जोशी, सुभाष सनवाल सहित आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
405 total views
4 thoughts on “भारतीय पर्वतीय महासभा द्वारा लगया गया मोहनलालगंज में निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप”
Comments are closed.