
ग्रामीण इलाकों में झोलाछाप डॉक्टरों का प्रकोप! विभाग के रहमोकरम पर चल रहे हैं झोलाछाप डॉक्टरों के अवैध क्लिनिक
ब्रेकिंग न्यूज़ चलाते ही पत्रकार को झोलाछाप डॉक्टर ने धमकाया
गोण्डा:- बभनजोत ब्लॉक व इससे सटे ग्रामीण इलाकों में झोलाछापों का प्रकोप तेजी से फैल रहा है विभाग के रहमोकरम से बभनजोत के कोने-कोने में फल फूल रहे झोलाछाप डॉक्टर। लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है! लेकिन इन नीम-हकीमों के खिलाफ किसी तरह की कार्यवाही नहीं की जा रही है। मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले झोलाछाप नीम-हकीमों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने के कारण इनके हौंसलें दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग की ओर से इन पर कठोर कार्यवाही नहीं करने के कारण ये लोग गांव-चौराहोंं पर क्लीनिक चला रहे हैं।क्षेत्र के ग्राम केशवनगर, भदेलीनगर, , रेहारटपाकी, भानपुर, भिरवाचौराहा ,सहित दर्जनों गाँव मे गुजराती, बंगाली, यूनानी तरीके से इलाज का दावा कर रहे झोलाछाप मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम इन पर अभी तक मेहरबान है। जिससे लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का धंधा इनका ओर भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। गांव, बस्ती और गली में कोई कोई बगैर डिग्री का नीम-हकीम नजर जाता है, जो अस्पताल खोलकर लोगों का उपचार कर रहे हैं। खासकर बारिश के बाद मौसमी बीमारियों के फैलने पर इनका धंधा जोरों पर है।
खुलेआमहॉर्डिग्स रेडक्राॅस चिह्न का भी उपयोग
इन झोलाछाप को चिकित्सा विभाग से नाममात्र का डर नहीं है। बिना किसी डिग्री के खुद को डॉक्टर बताते हैं। साथ ही खोली जाने वाली अपने दुकानों के आगे एवं सड़क मार्ग पर खुलेआम हॉर्डिग्स लगाकर इनका प्रचार-प्रसार भी करते हैं।होर्डिंग्स पर रेडक्रास के चिह्न का उपयोग करते हुए डॉक्टर का बोर्ड लगाकर दुकान खोलकर बैठे हैं।
105 total views