
दूसरे दौर के लिए नामांकन शुरू हो चुका है, समाजवादी पार्टी अभी टिकटों के बंटवारे को लेकर ही उलझी हुई है। पहले दौर में बिजनौर, मुरादाबाद और रामपुर की सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर असमंजस रहा। गौतमबुद्धनगर में दूसरी बार प्रत्याशी बदला गया, मेरठ में सपा ने भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है।
पेश है सैयद यासिर रजा की रिपोर्ट
हालांकि बाद में कार्तिकेय के सिंबल को वैध माना गया और माविया अली का पर्चा खारिज हो गया। चुनाव हुआ तो समाजवादी पार्टी यह सीट लगभग सात हजार वोटों से हार गई। इसी तरह सहारनपुर में इमरान मसूद चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी से समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। माना जा रहा था कि उन्हें सपा सहारनपुर या बेहट से अपना प्रत्याशी बनाएगी। लेकिन सपा ने उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाया। इसी तरह 2019 में सपा और बसपा का गठबंधन होने के बावजूद असमंजस की स्थिति बनी रही थी।
प्रचार को लेकर भी असमंजस
More Stories
एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस संजय कुमार ने किया बागपत के विपुल जैन को द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत
डीपीआईएएफ ने किया भारत गौरव आईकॉनिक अवार्ड 2025 का शानदार आयोजन
सविता समाज मिलकर बनाएंगे 2027 में सपा सरकार-पूर्व मंत्री संजय विद्यार्थी